दिल्ली, जुलाई 2 -- क्वाड समूह की मेजबानी अमेरिकी विदेश मंत्री ने की.रुबियो ने खनिज पहल की दिशा में एक बड़े कदम की घोषणा भी की.क्वाड समूह खनिज क्षेत्र में चीन के प्रभुत्व को चुनौती देना चाहता है, जो उन्नत प्रौद्योगिकी के लिए जरूरी है.अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड समूह ने मंगलवार को दुर्लभ खनिज पहल पर एक बड़ी घोषणा की.यह समूह, रेयर अर्थ खनिज क्षेत्र में चीन के प्रभुत्व को लेकर चिंतित है.वॉशिंगटन में बैठक में चार देशों के समूह ने इन दुर्लभ खनिजों की स्थिर आपूर्ति की दिशा में काम करने का संकल्प लिया, जो नई तकनीक के लिए आवश्यक हैं. समूह द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, "महत्वपूर्ण खनिजों के प्रसंस्करण और वस्तुओं के उत्पादन के लिए किसी एक देश पर निर्भरता हमारे उद्योगों को आर्थिक दबाव, मूल्य हेरफेर और आपूर्ति श्रृंखला व...