रुडकी, जनवरी 13 -- क्वाड्रा संस्थान में चौधरी हरचंद सिंह की जयंती मनाई गई। विशेष कार्यक्रम में श्रद्धा और प्रेरणा का भाव देखने को मिला। इसका शुभारंभ चौधरी हरचंद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि उनका जीवन सादगी, निस्वार्थ सेवा और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...