रुडकी, सितम्बर 13 -- क्वाड्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में शनिवार को संस्थान के प्रेरणास्रोत एवं समाजसेवा के महान पुरोधा चौधरी हरचंद सिंह की 32वीं पुण्यतिथि श्रद्धा, आस्था और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन, पूजन और आहुतियों के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों एवं क्वाड्रा परिवार ने पुष्प अर्पित कर चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष चौधरी विजय पाल सिंह एवं सचिव डॉ. रकम सिंह ने कहा कि चौधरी हरचंद सिंह का जीवन समाजसेवा, शिक्षा के प्रसार और मानवीय मूल्यों के उत्थान को समर्पित रहा। अंत में सामूहिक प्रार्थना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...