रांची, मई 21 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी के क्वाटर नंबर एमक्यू 152 का छज्जा बुधवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक टूटकर गिर गया। छज्जा टूटकर गिरने से नीचे के क्वाटर में रहने वाले सूर्य किशोर राम, अशोका परियोजना के सिक्युरिटी इंस्पेक्टर के आवास पर गिरा, जिसका क्वाटर नंबर 148 है। क्वाटर का छज्जा टूटकर गिर जाने से क्वाटर की चारदीवारी में रखा कुर्सी, बर्तन और अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में सूर्य किशोर राम और उनके परिजन बाल- बाल बच गए। सीसीएल कर्मचारी के परिजनों ने बताया कि अचानक छज्जा गिरने से एस्बेस्टस सीट भी पूरी तरह से टूट गया है। उन्होंने बताया कि छज्जा के जर्जर होने और उसकी मरम्मत कराने को लेकर अशोका परियोजना प्रबंधन को 24 अक्टूबर 2024 को सी आवेदन दिया था, लेकिन विभाग की लापरवाही ...