विकासनगर, नवम्बर 18 -- ब्लॉक के क्वांसी कस्बे में एटीएम नहीं होने से व्यापारियों और ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि एटीएम की सुविधा नहीं होने से कई बार पर्यटक भी क्वांसी आने से कतराते हैं। लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर एटीएम स्थापित करने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि पांच वर्ष पूर्व क्वांसी स्थित शाखा में लगा एटीएम खराब हो गया, जिसे ठीक किए जाने की बात कहकर बैंक प्रबंधन मशीन ले गया था, लेकिन आज तक वह मशीन वापस नहीं भेजी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्वांसी और आसपास के 24 से अधिक गांवों का बाजार है। साथ ही यहां से लाखामंडल और उत्तरकाशी के लिए भी यात्री आवागमन करते हैं। एटीएम के नहीं होने से कई बार नकदी के आभाव में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। उनका कहना ह...