रुडकी, सितम्बर 1 -- क्वांटम विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की एनईपी सारथी पहल के तहत भारतीय ज्ञान प्रणाली और विभिन्न विषयों में इसकी प्रासंगिकता विषय पर पैनल चर्चा आयोजित की। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की प्राचीन बौद्धिक परंपराओं को आधुनिक शिक्षा में शामिल करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कर आईआईटी रुड़की के सेंटर फॉर आईकेएस प्रमुख प्रो अनिल कुमार गौरीशेट्टी ने प्राचीन भारत के गणित, आयुर्वेद, वास्तुकला और पर्यावरण विज्ञान पर विचार रखे। कुलपति प्रो.विवेक कुमार ने उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में आईकेएस के एकीकरण पर बल दिया। तकनीकी निदेशक डॉ. बृज मोहन सिंह ने इंजीनियरिंग और अक्षय ऊर्जा में इसके अनुप्रयोग साझा किए। बिजनेस स्कूल निदेशक प्रो. डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने प्राचीन भारतीय व्यापार प्रथाओं और नैतिक नेतृत्व ...