रुडकी, अक्टूबर 6 -- क्वांटम विश्वविद्यालय के क्वांटम स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल स्टडीज द्वारा नवरात्र के अवसर पर नवरात्र का ताल, ऑर्गेनिक के विचार विषय पर क्वांटम नवरंग ऑर्गेनिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक उत्सव को जैविक जीवनशैली, सतत् कृषि और स्वस्थ खानपान से जोड़ना था। कार्यक्रम में 11 ऑर्गेनिक स्टॉल लगाए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने मिलेट, दालें, मौसमी सब्जी और प्राकृतिक पेय प्रदर्शित किए। कुलपति प्रो. डॉ. विवेक कुमार ने उद्घाटन किया और उपस्थित अतिथियों ने स्टॉल का अवलोकन कर सराहना की। महोत्सव ने जैविक खेती और स्वस्थ जीवनशैली की जागरूकता, विद्यार्थियों में उद्यमिता और सहयोगात्मक सीखने को बढ़ावा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...