रुडकी, अगस्त 20 -- क्वांटम यूनिवर्सिटी में बुधवार को दीक्षारंभ छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 23 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस अवसर पर शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, संकाय सदस्यों और नए विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संस्कृति से जोड़ना, संस्थागत मूल्यों से परिचित कराना और उनके व्यक्तिगत एवं पेशेवर विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है। कार्यक्रम के पहले दिन आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डॉ. अक्षय दिवेदी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नवाचार, अनुसंधान में उत्कृष्टता और बहुविषयक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सर्व बायोलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट मनीष मिश्रा ने छात्रों को उद्यमशील सोच अपनाने, करियर की तैयारी और बायोटेक्नो...