रुडकी, सितम्बर 6 -- क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स और उत्तराखंड सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट गौरव के तहत दो महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे किए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं को बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर में उद्योग-तैयार कौशल से सुसज्जित करना है। इस पहल की शुरुआत स्किलिंग द यूथ ऑफ उत्तराखंड इन द बीएफएसआई सेक्टर विषय पर चार-दिवसीय कार्यशाला से हुई। जिसका संयोजन डॉ वर्षा गुप्ता, डॉ मौसमी गोयल, रूपाली खुराना और डॉ राम पर्वेश ने किया। इस कार्यशाला में 140 से अधिक बीकॉम और एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। कॉर्पोरेट ट्रेनर अभिषेक सिंह और डॉ अंकुर भटनागर द्वारा संचालित सत्रों में छात्रों को वित्तीय बाजार, बीमा ढांचा, फि...