रुडकी, नवम्बर 15 -- क्वांटम यूनिवर्सिटी भगवानपुर ने शनिवार को अपना पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। जहां 1047 छात्र एवं छात्राओं को डिग्रियां बांटी गई। डिग्रियां पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। उत्तराखंड के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के विजिटर सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां एवं पदक प्रदान किए। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने भी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...