हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी विकास खंड स्तरीय विज्ञान सेमिनार का शनिवार को हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। यहां विभिन्न विद्यालयों के 38 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में बाल वैज्ञानिकों ने क्वांटम युग और क्वांटम कम्यूटिंग पर संभावनाओं, चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा की गई। इसे लेकर प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें शोभित दुर्गापाल ने पहला, हर्षिता पंत ने दूसरा, आकांक्षा पांडे ने तीसरा स्थान हासिल किया। सेमिनार में प्रधानाचार्य पीएस रावत, केएस बिष्ट, ललित पाठक, मदन गोस्वामी, ललित मोहन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कनवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...