प्रयागराज, फरवरी 20 -- प्रयागराज। ट्रिपलआईटी में क्वांटम सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में आईआईटी तिरुपति और आईआईएसईआर तिरुपति से जुड़े प्रो. पी सी देशमुख, इंडस्ट्री क्यू-न्यू लैब्स के डॉ. शशांक गुप्ता, ट्रिपलआईटी के प्रो. शेखर वर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. के पी सिंह और डॉ. उपेंद्र कुमार चर्चा में शामिल हुए। प्रो. देशमुख ने यांत्रिकी के मूलभूत प्रश्नों से परिचित कराया तथा प्राचीन भारतीय विचार प्रणालियों - जैसे न्याय-वैशेषिक दर्शन और वेदांग-ज्योतिष - और क्वांटम कारणता और नियतिवाद के आधुनिक सिद्धांतों के बीच समानताएं बताईं। उन्होंने क्वांटम यांत्रिकी के विकास पर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...