रुडकी, नवम्बर 8 -- क्वांटम विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट गौरव के तहत चार दिवसीय बीएफएसआई प्रमाणपत्र कार्यक्रम का आयोजन किया। 4 से 7 नवम्बर तक चले इस प्रशिक्षण में छात्रों को बैंकिंग, वित्त, निवेश, कराधान और फिनटेक के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉर्पोरेट ट्रेनर अभिषेक सिंह और हर्षित सिन्हा ने किया, जबकि समन्वय डॉ. निर्मेश शर्मा और डॉ. ऋतु भारती ने किया। समापन सत्र में निदेशक प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कुलपति प्रो. विवेक कुमार ने छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा अपनाने और प्रमाणन परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...