रुडकी, नवम्बर 25 -- 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के तत्वावधान में क्वांटम विश्वविद्यालय में संचालित शिविर के आठवें दिन मंगलवार को क्वांटम विश्वविद्यालय में एनसीसी वरिष्ठ स्कंध की एक प्लाटून की स्थापना की गई। क्वांटम विश्वविद्यालय 84 उत्तराखंड बटालियन के अंतर्गत एनसीसी प्राप्त करने वाला 45वां विद्यालय है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित कैडेट्स को एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन विषय पर एक लघु कहानी सुनाई। बताया कि अनुशासन से ही जीवन में हर पग पर कामयाबी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि एनसीसी के माध्यम से क्वांटम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारतीय सेना में जाकर अपना भविष्य बनाने के नए अवसर खोज पाएंगे व एनसीसी सी सर्टिफिकेट के माध्यम से एनसीसी ...