नई दिल्ली, जून 30 -- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को घोषणा की कि एक जनवरी 2026 तक अमरावती में एक क्वांटम कंप्यूटिंग केंद्र शुरू हो जाएगा। यह राज्य की क्वांटम वैली पहल की शुरुआत होगी। विजयवाड़ा में 'अमरावती क्वांटम वैली कार्यशाला' को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि क्वांटम कंप्यूटिंग समय की मांग है। एक जनवरी तक अमरावती में क्वांटम कंप्यूटिंग केंद्र चालू हो जाएगा। राज्य अमरावती को दक्षिण एशिया की पहली क्वांटम वैली बनाने के लिए महत्वाकांक्षी रूप से काम कर रहा है। नायडू ने कहा कि क्वांटम कंप्यूटिंग राज्य के तकनीकी परिदृश्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नायडू ने निवेशकों और क्वांटम कंप्यूटिंग हितधारकों को अपने संदेश में कहा कि आज हम अमरावती डिक्लेरेशन की घोषणा करने जा रहे हैं। आपको पूरा आश्वासन देता...