लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, प्रसं। शहीद पर पथ से सिनेपॉलिस और हेनीमैन आरओबी की तरफ क्लोवरलीफ का निर्माण कराया जाएगा। इस निर्माण से गोमती नगर, कमता चौराहा, कठौता की तरफ जाना आसान हो जाएगा। जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। अभी लोगों को समिट बिल्डिंग के पास स्थित अंडरपास से होकर शहीद पथ पर आना-जाना पड़ता है। आए दिन समिट बिल्डिंग के पास जाम से लोगों का समय बर्बाद होता है। सिनेपॉलिस और हेनीमैन आरओबी की तरफ क्लोवरलीफ निर्माण के लिए सेतु निगम ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसका निर्माण 120.14 करोड़ रुपये की लागत से होगा। डीपीआर तैयार करने के बाद सेतु निगम ने अपनी कार्ययोजना 2025-26 में शामिल करते हुए प्रस्ताव शासन को भी भेज दिया है। विभाग का कहना है कि यहां क्लोवरलीफ बनने पर गोमती नगर, कमता, सिनेपॉलिस, हेनीमैन और कठौता चौराहे से आने वाले वाहन बिना जाम में फं...