दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर सीएम साइंस कॉलेज में मंगलवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। फ्रॉम साइंस टू ग्लोबल एक्शन विषय पर कॉलेज के पीजी रसायन शास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विद्यानाथ झा ने पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने सारगर्भित विचार रखे। डॉ. झा ने ओजोन परत के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके जर्जर होने के कारण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान भौतिकवादी युग में एयर कंडीशन और रेफ्रिजरेटर के बेतहाशा प्रयोग के कारण क्लोरोफ्लोरो कार्बन नामक रसायन की मात्रा वायुमंडल में अत्यधिक बढ़ जाने से ओजोन परत में होने वाला छिद्र लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण वातावरण, पर्यावरण और मानव जीवन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा क...