कोडरमा, सितम्बर 29 -- कोडरमा। क्लोरोफिल स्कूल में दशहरे के अवसर पर रामायण आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुबह छोटे-छोटे बच्चे राम, हनुमान, सीता, रावण और महिषासुरमर्दिनी के वेशभूषा में स्कूल वैन से उतरकर बेहद आकर्षक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। क्विज प्रतियोगिता में टीम राम (प्रसन्ना वर्मा, अरुणिमा, आदित्य, माही मोदी, आनवी शर्मा) विजेता रही। अन्य टीमों में लक्ष्मण (अर्पित राज, अंकुश, आशवी, प्रज्ञान, हिमांशी), भरत (अर्णव राज, आराध्या गुप्ता, आयत श्री, अंशिका कुमारी, निशा भारती) और शत्रुघ्न (अदिति शर्मा, श्रेयांश, आद्या सिंह, रोहन कुमार, विदित राज) ने भाग लिया। प्राचार्य कंचन अग्रवाल ने बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देते हुए दशहरे की शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान निदेशक अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...