कोडरमा, जनवरी 14 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक स्थित क्लोरोफिल स्कूल परिसर में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या कंचन अग्रवाल ने सभी को मकर संक्रांति और लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में ऊर्जा और उत्साह से भरा ऐसा वातावरण ही क्लोरोफिल स्कूल की पहचान और अनूठापन है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ उनकी शिक्षिकाएं भी घेरा बनाकर पारंपरिक अंदाज में गोल-गोल घूमती नजर आईं। मैदान में लकड़ियां जलाकर लोहड़ी की परंपरा निभाई गई, जहां बच्चों ने हाथों में तिल लेकर मौसमी संगीत की धुन पर जमकर नृत्य किया। पूरा वातावरण उत्सवमय और आनंद से भरा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...