कोडरमा, मई 10 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर स्थित क्लोरोफिल और मॉडर्न स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से मदर्स डे मनाया गया। क्लोरोफिल स्कूल में नन्हें- मुन्ने बच्चों ने मेरी प्यारी मम्मी थोड़ी कूल थोड़ी करारी भी जैसी गर्मी में ठंडा सा शरबत थोड़ा खट्टा थोड़ा मिठा गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। जबकि स्केच और आर्ट एण्ड क्राफ्ट के माध्यम से लव यू मम्मी लिखकर मदर्स डे का संदेश दिया। इस दौरान अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजन किए गए। प्राचार्य कंचन अग्रवाल ने कहा कि मां के हर क्षण में बच्चा और बच्चों की हर धड़कन में मां धड़कती है। निर्देशक अजय अग्रवाल ने कहा कि हमारा स्कूल अपनी विविधतापूर्ण एक्टिवीटी से अभिभावकों के लिए खास है। इसे सफल बनाने में नफीसा इमाम, सुलगना राय, सीमा जैन, अलका वर्मा, हुमा अहमद, शीखा सिंह, पंकज सिंह आदि शिक्षकों...