कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक स्थित क्लोरोफिल प्ले स्कूल में गुरुवार को विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं सुलगना राय, कनिष्क कुमारी और युक्त अग्रवाल ने प्रशिक्षिका की भूमिका निभाते हुए बच्चों को पद्मासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन और वृक्षासन जैसे योगासनों का अभ्यास कराया। बच्चों ने खड़े होकर संतुलन व लचीलापन विकसित करने वाले आसनों को पूरे मनोयोग से किया। योग सत्र का विशेष आकर्षण रहा भ्रामरी प्राणायाम, जिसमें सभी बच्चों ने एक साथ गूंजती भ्रामरी ध्वनि के साथ अभ्यास किया। इस सामूहिक प्राणायाम से विद्यालय परिसर का वातावरण ध्यानमय और ...