छपरा, नवम्बर 3 -- रेलकर्मियों की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर स्टेशन की घटना करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई 16 - दाउदपुर स्टेशन पर खड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेन के पहिए से उठती आग पर काबू पाते रेलकर्मी दाउदपुर (मांझी)। छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर स्टेशन पर सोमवार की सुबह उस समय अफरा - तफरी मच गई, जब नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस (02570) की एक एसी बोगी के पहिए से अचानक धुआं और आग की चिंगारी उठने लगी। ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गेटमैन की सतर्कता और रेलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। जानकारी के अनुसार, क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस सिवान से छपरा की ओर अपने निर्धारित समय पर आ रही थी। जैसे ही ट्रेन दाउदपुर स्टेशन के जैतपुर पश्...