प्रयागराज, अक्टूबर 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली के बाद काम पर लौटने वालों की भारी भीड़ शुक्रवार को प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ पड़ी। प्रयागराज एक्सप्रेस में रोजाना बढ़ रही भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। इसके बावजूद स्टेशन पर भयंकर भीड़ देखने को मिली। जनरल बोगियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों को कतार में लगवाकर ट्रेनों में चढ़ाया। इस दौरान आरपीएफ और रेलवे अधिकारी सीसीटीवी कैमरों से लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए थे। दरअसल, गुरुवार रात प्रयागराज एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ के कारण प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। इससे सबक लेते हुए शुक्रवार को रेलवे ने अतिरिक्त क्लोन ट्रेन चलाई। यह ट्रेन रात ...