आगरा, अप्रैल 4 -- बैंक के ड्रॉप बॉक्स में चेक डालना भी सुरक्षित नहीं है। सैंया पुलिस ने पांच शातिरों को पकड़ा है। वे ड्राप बॉक्स से चेक चोरी करके उन्हें भुना लिया करते थे। क्लोन चेक तैयार करके वारदात को अंजाम देते थे। क्लोन चेक तैयार करने का अंदाज जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। इतना ही नहीं जिस नाम से चेक होता था, उस नाम से खाता तक खुलवा लिया करते थे। एसीपी सैंया देवेश सिंह ने बताया कि अंतरराज्जीय गैंग पर कार्रवाई की गई है। आरोपित न जाने कितने चेक चुराकर कैश करा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्रीजा कार, लैपटॉप, प्रिंटर, चैकों के बंडल, चाबियां आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कटी पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि ड्राप बॉक्स में लोग वे चेक डालते हैं, जो एकाउंट पेई होते हैं। वे जिस बैंक के ड्राप बाक्...