मुजफ्फरपुर, मार्च 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नई दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस (नंबर 02564) में चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने शातिर चोर राजू साह (अतिसारगंज, वैशाली) को रंगेहाथ पकड़ लिया। दरअसल बुधवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची क्लोन एक्सप्रेस में आरपीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बोगी में आरपीएफ दस्ते को देखकर चोर भागने लगा। उसे खदेड़कर बाथरूम के पास पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 25 हजार का एक मोबाइल व चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में उसने यात्री की मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकारी। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मुताबिक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शातिर चोर को आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...