मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 के यूजी और पीजी प्रोग्रामों के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी 22 नवंबर से 7 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे तक अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा सात दिसंबर को दो बजे से है। अभ्यर्थी खुद वेबसाइट से अपना हॉल टिकट प्राप्त कर पाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को लेकर अभ्यर्थी अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि एडमिट कार्ड की सभी सूचनाओं की जांच अवश्य कर लें। क्लैट विशेषज्ञ अभिषेक गुंजन ने बताया कि हॉल टिकट पर परीक्षा केंद्र, समय तथा परीक्षा दिवस के दिशा-निर्द...