मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता क्रिटिकल की बजाए एलानिटिकल रीजनिंग। सवालों के इस बदलाव ने रविवार को परीक्षार्थियों को उलझा दिया। लॉजिकल रीजनिंग में क्रिटिकल से सवाल नहीं पूछकर एनालिटिकल पर पूछा गया। क्लैट में शामिल परीक्षार्थियों का पसीना इन सवालों को देख छूटा। देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 का आयोजन रविवार को दोपहर दो से चार बजे तक हुआ। जिले में एलएस कॉलेज में केन्द्र बनाया गया था। लगभग 715 परीक्षार्थी शामिल हुए। लॉजिकल रीजनिंग के सेक्शन ने विद्यार्थियों को हैरान किया। परीक्षार्थियों ने कहा कि रीजनिंग सेक्शन में हमेशा क्रिटिकल से प्रश्न पूछे जाते थे, लेकिन इस वर्ष अधिकतर प्रश्न एनालिटिकल पर आधारित थे। इस बार प्रश्नपत्र के ...