गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है। छात्रा समीक्षा सिंह ने क्लैट में 106.5 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल की। वहीं, छात्र निशांत निशाल ने 100.75 अंकों के साथ ऑल इंडिया 177 रैंक प्राप्त की है। दोनों ही छात्रों ने नोएडा के लॉ प्रेप से कोचिंग ली। इनकी इस उपलब्धि पर कोचिंग निदेशक अमन ने उन्हें बधाई दी। इनके अलावा छात्रा वाणी सिंह ने ओबीसी कोटे के तहत ऑल इंडिया 561वीं रैंक हासिल की है। वाणी सिंह होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा हैं। डीपीएसजी की अनन्या गर्ग ने को ऑल इंडिया 2412 रैंक मिली है। वहीं, भगीरथ पब्लिक स्कूल की एंजेल त्यागी ने ऑल इंडिया 8883 रैंक प्राप्त की है। इनके अलावा ब्राइटलैंड स्कूल के अजय कुमार और रयान स्क...