लखनऊ, जुलाई 8 -- स्कूल से आने के बाद पानी के जद्दोजेहद में दिखी छात्राएं, 600 से ज्यादा घरों में नहीं आ रहा है पानी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता जलकल की लापरवाही का खामियाजा महत्मागांधी विक्रमादित्य वार्ड के 600 से ज्यादा परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड के क्ले स्क्वायर, डायमेंट डेयरी, नयी बस्ती, खंदारी पुरवा में जबरदस्त संकट हो गया है। इसको लेकर सोमवार को स्थानीय निवासियों ने बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने जलकल के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्र का नलकूप खराब हो गया था। नया लगाने के बाद अब पाइप लाइन ही फट जा रही है। जिसकी वजह से इलाके के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जलकल के अधिकारियों की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। विक्रमादित्य महात्मागांधी वार्ड में पानी का जबरदस्त संकट है। लोग रात रात भर पानी के लिए जूझ रहे हैं। जलकल ने पानी ...