लखीमपुरखीरी, मार्च 24 -- तिकुनियां, संवाददाता। बेलरायां के क्लेशहरण तिराहे से कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे तक सिंगल रोड की वजह से होने वाली दिक्कतें जल्द दूर होने वाली हैं। इधर के लोगों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही यह रोड डबल लेन बनाई जाएगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने चिन्हांकन शुरू कर दिया है। सालों पहने बनाई गई क्लेशहरण तिराहे से तिकुनियां और आगे कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे तक करीब दस किलोमीटर रोड सिंगल होने से लोगों को बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है। टूटी-फूटी सड़क और इसके किनारे गहरे गड्ढों की वजह से दो चौपहिया या और बड़ी गाड़ियों के अगल-बगल निकलने पर परेशानी होती है। इसी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। इसके अलावा नेपाल जाने वाला मुख्य रास्ता होने से इस पर काफी आवागमन रहता है। इधर के बाशिंदे इस रोड को चौड़ी बनाने की अ...