लखनऊ, मार्च 6 -- -समस्या-डाउनलोड नहीं हो रहा, डाक्यूमेंट भी अटैच्ड नहीं हो रहे -सभी को 11 मार्च तक भर कर आईआरपी के पास जमा करना है लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आईआरपी के पास जमा करने के लिए क्लेम फार्म कैसे भरा जाए। फार्म तो भर लिया है पर डाक्यूमेंट्स अटैच्ड नहीं हो रहे हैं, इसे कैसे अटैच्ड किया जाए। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए साइट खोल रहे हैँ पर वह लॉगिन ही नहीं हो रहा है। कुछ ऐसे ही सवाल आवंटियों की ओर से अंसल एपीआई फॉर एनसीएलटी क्युनिटी नाम से बने व्हाट्सअप ग्रुप पर पूछे जा रहे हैं। यह ग्रुप आवंटियों की समस्याओं को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए बनाया गया है। सुशांत गोल्फ सिटी में प्लाट के लिए पैसा देकर सालों से कब्जा न पाने वाले आवंटी अब विधिक तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही फार्म भरने के लिए परेशान हो रहे हैं। व्हाट्सअप ग्रुप पर विन...