मथुरा, दिसम्बर 9 -- क्लैंसी इंटर कॉलेज मथुरा में सोमवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य पुरातन छात्रों ने अपनी सफलता के गुर वर्तमान छात्रों के मध्य साझा किए। कालेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। प्रधानाचार्य संदीप पीटर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभा को संबोधित किया। रेव्ह. डा. श्रीपाल द्वारा प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। रेव्ह. देवेंद्र सिंह ने पवित्र शास्त्र में से वचन पढ़ा। एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रेव्ह. पंकज आई सिंह ने कहा कि प्रभु ने हमको जीवन लोगों की सेवा करने के लिए दिया है। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रबंधक रोबिन जे राम ने कहा कि सभी का यह प्रयास रहेगा कि यह विद्यालय और अधिक उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो। कार्यक्रम ...