हाथरस, दिसम्बर 4 -- सादाबाद, संवाददाता |छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान महाराज सिंह की मौत के बाद परिजन आक्रोशित है। उनके समर्थन में किसान संगठन उतर आये है। गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित उपाध्याय अस्पताल के बाहर लोग धरने पर बैठ गये। चौधरी चरण सिंह चौराहा से जूलूस निकालकर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जबकि स्वास्थ्य विभाग अपनी जांच में डॉक्टर को क्लीन चिट दे चुका है। परिजनों ने पहले भी अस्पताल के बाहर धरना दिया था। गुरुवार को परिजन डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। धरनास्थल पर बैठे लोगों ने मांग उठाई कि संबंधित चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और जिलाधिकारी मौके पर आकर पीड़ित परिवार से बातचीत करें। पांच घंटे तक धरना जारी रहने के बावजूद न प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और न ही पुलिस अधिकारी, जिसके बाद...