भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता हरियाणा में आयोजित पांच दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान सह क्लीन इंउिया कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए भारत स्काउट और गाइड की टीम भागलपुर जिले से सोमवार को रवाना हुई। रोवर स्काउट लीडर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में शशि सुमन कुमार, गौरव राज ठाकुर, सागर कुमार यादव एवं कुणाल कुमार टीम में शामिल हैं। प्रतिभागियों को जिला मुख्य आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, सहायक सचिव अमरनाथ सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट भागलपुर विपिन कुमार सिंह एवं सुरेन्द्र ठाकुर ने शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...