लखनऊ, जुलाई 13 -- महानगर में डॉक्टर के क्लीनिक से लाखों की चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने घटना के बाद चंद घंटों में भारत-नेपाल सीमा पर बहराइच के रूपईडीहा से गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी के माल सहित नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने चोरी की गई नकदी, जेवर भी बरामद कर लिया है। आरोपी उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। महानगर के छन्नीलाल चौराहा बी-70 मकान में डॉ. लुबना कमाल क्लीनिक चलाती हैं। उन्होंने शनिवार को महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक डॉ. लुबना ने दी गई तहरीर में बताया कि क्लीनिक से शुक्रवार रात एक लाख 47 हजार 30 रुपये, हार, पायल, अंगूठी सहित लाखों के जेवर चोरी हो गए। चोर ने उनके घर में टीवी, पंखा आदि सामान भी तोड़ दिया। उन्होंने उत्तराखंड के ऊधम स...