सहारनपुर, अगस्त 1 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के तल्हेडी पुलिस चौकी क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित बाजार में अज्ञात चोरों ने एक ही रात चार दुकानों में सेंधमारी कर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदारों ने कोतवाली में तहरीर देकर उनका सामान बरामद कराने और चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। गांव बेगमपुर निवासी संजय ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी दुकान से चोरों ने इंवर्टर, बैट्रा सहित सोलर प्लेट चोरी करली। जबकि गांव अंबोली निवासी दुकानदार काका ने बताया कि तल्हेड़ी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित उसकी दुकान से एक जनरेटर, दो बैट्रे इंवर्टर सहित, 20 किली ग्राम के तीन बांट, 10 किलीग्राम का एक बांट, एक बांट पांच किलो, दो टीन सरसो तेल, पांच कट्टे गेहूं और तीन कट्टे खल चोरी कर ले गए। चोरों ने इम्तियाज मिस्त्री की दुकान से वाशि...