अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी पुलिस ने हनी ट्रैप कर लोगों से रुपए ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया है। इसी गैंग ने जवां के निजी क्लीनिक संचालक को प्रेम जाल में फंसाया फिर पार्टी के बहाने बुलाकर डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। वहीं,पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में लगी है। क्वार्सी थाने में मंगलवार को एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जवां के सिकंदरपुर निवासी सुनील कुमार गांव में क्लीनिक चलाते हैं। उनकी गांव के ही राम अवतार पुत्र कालीचरण से जान पहचान थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। 20 सितंबर को राम अवतार ने उन्हें जन्मदिन की पार्टी कहकर क्वार्सी क्षेत्र में बुलाया था। जब वह होटल में पहुंचे तो वह...