कानपुर, अगस्त 19 -- कानपुर दक्षिण। गोविंदनगर के महादेवनगर इलाके में मंगलवार दोपहर अपनी क्लीनिक पर बैठ कर मरीजों को देख रहे डॉक्टर पर एक नशेबाज ने नशे के लिए रुपये न देने पर ब्लेड से हमला कर दिया। डॉक्टर अंदर भागे तो ईंट फेंक कर मार दी। किसी तरह डॉक्टर छिपे और शोर मचाया तो इलाकाई लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर थाने ले गई। कल्याणपुर निवासी डॉ.अशोक गौतम की महादेवनगर में क्लीनिक है। डॉक्टर ने बताया कि इलाके का नशेबाज नटवर अक्सर उनकी क्लीनिक पर आकर नशे के लिए रुपयों की मांग करता है। मंगलवार को वह क्लीनिक में बैठे थे, तभी नशे में धुत नटवर वहां आया और उनसे नशे के लिए रुपयों की मांग करने लगा। उन्होंने देने से इन्कार किया तो आरोपी ने जेब से ब्लेड निकाल कर उन पर हमला कर दिया। इसके बाद उनप...