रामपुर, दिसम्बर 15 -- कोतवाली स्वार क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते क्लीनिक में तोड़फोड़ की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने संचालक के साथ मारपीट की। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कस्बे के मोहल्ला काशीपुर की है। कस्बा निवासी क्लीनिक संचालक नूर हसन का आरोप है वह अपनी क्लिनिक पर बैठा हुआ था। आरोप है इस दौरान मोहल्ला रसूलपुर निवासी दो युवक आए और रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे। प्रार्थी ने गलियों का विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने क्लीनिक के अंदर तोड़फोड़ भी की। शोर मचाने पर आस पड़ोस के तमाम दुकानदार मौके पर आ गए। लोगों को आया देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। मारपीट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पीड़ित क्लिनिक संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मोह...