मेरठ, दिसम्बर 10 -- परतापुर थाना क्षेत्र की हवाईपट्टी कॉलोनी में मंगलवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर और उनकी पत्नी से मारपीट की। बदमाश डॉक्टर के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकले। पीड़ित दंपति ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इंद्रापुरम कॉलोनी निवासी डॉक्टर शुभम का हवाईपट्टी कॉलोनी में 'प्रेक्षा क्लीनिक' के नाम से क्लीनिक है। पुलिस को दी तहरीर में डॉक्टर शुभम ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे वह पत्नी पारूल के साथ क्लीनिक में थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर क्लीनिक में पहुंचे और हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके गले से करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन लूट ली। पत्नी बीच-बचाव करने आईं तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। शोर...