लखनऊ, दिसम्बर 14 -- गुड़ंबा के कल्याणपुर स्थित क्लीनिक में कर्मचारी के खुदकुशी के मामले में पुलिस ने डॉक्टर, प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। मड़ियांव के नौबस्ता निवासी करुणा देवी के मुताबिक बेटा सूरज अवस्थी कल्याणपुर में डॉ. विवेक श्रीवास्तव के क्लीनिक में काम करता था। 30 नवंबर को सूरज का शव संदिग्ध हालात में क्लीनिक में ही फंदे से लटका मिला था। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन परिजनों ने घटना को साजिश बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि साजिश के तहत सूरज की मुलाकात युवती से कराई गई। दोनों में प्रेम और शारीरिक संबंध हुए। इसके बाद सूरज को शादी के लिए धमकाया जाने लगा। शादी से इंकार पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी गयी। साथ ही शादी न करने पर 10 लाख रुपये व जेव...