रायबरेली, जून 30 -- सलोन संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के केवली महिमा स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक पर इनवर्टर ठीक करते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से डॉक्टर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे आशिका बाद गांव के रहने वाले 22 वर्षीय तेजकांत यादव पुत्र राम सिंह ऊंचाहार रोड स्थित केवली महिमा गांव में अपनी एक प्राइवेट क्लीनिक चलाते थे। रविवार देर शाम को क्लीनिक में लगे इनवर्टर में कोई खराबी आ गई। जिसे वह ठीक कर रहे थे। इनवर्टर ठीक करते समय ही अचानक बिजली आ गई। इससे करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन बिजली के करंट से उसे चिपका हुआ देखा तो किसी तरह तार से छुड़ाकर उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद उ...