गोरखपुर, जुलाई 2 -- गगहा संवाद। हाटा बाजार के मुकेश चाइल्ड केयर क्लीनिक में इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत के मामले में पुलिस हिरासत से छुटने के बाद संचालक ने मंगलवार को क्लीनिक का बोर्ड बदल दिया। पूराने बोर्ड से अपना और अपने बेटे मुकेश का नाम और लिखी हुई डिग्रियां हटाकर दूसरा बोर्ड लगवा दिया है। क्लीनिक के संचालन की सूचना पर जांच करने पहुंचे गगहा सीएचसी प्रभारी डॉ बृजेश बरनवाल से वह उलझ बैठा। सीएससी प्रभारी ने जब उससे कहा कि जब तक क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन नहीं हो जाता तब तक क्लीनिक बंद रखें। जिसपर वह तिलमिला गया। उसने कहा की जो भी करना है करें, लेकिन क्लीनिक का संचालन बंद नहीं होगा। उधर सीएमओ डॉ. राजेश झा ने क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी को पत्र लिखकर क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन की जांच करते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का ...