बदायूं, अगस्त 11 -- क्लीनिक पर इलाज से निजी डाक्टर के यहां महिला की मौत हो गई। महिला पेट दर्द की शिकायत पर डाक्टर के क्लीनिक पर गई थी। आरोप है कि डाक्टर अपने कंपाउंडर की मदद से शव को मृतका के दरवाजे पर डालकर भाग आया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र का है। यहां के मोहल्ला गटिया के रहने वाले वीरपाल की पत्नी मुन्नी 60 वर्ष को शनिवार रात पेट में तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें इलाके के ही एक क्लीनिक पर डाक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि डाक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाया तो उन्हें तेज ठंड लगने लगी। परिजनों ने डॉक्टर से शिकायत की तो डॉक्टर ने उन्हें फटकारते हुए चुप रहने को कहा, ...