मुरादाबाद, जुलाई 12 -- इंस्टाग्राम पर कमेंटबाजी के विवाद में दबंगों ने क्लीनिक पर काम करने वाले युवक को घेरकर पीट दिया। घायल युवक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में दो आपस में पिता-पुत्र हैं। कटघर के मोहल्ला छोटी मंडी कुरैशी वाली गली निवासी खलील अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा अनस क्लीनिक पर काम करता है। इंस्टाग्राम पर कमेंट करने को लेकर कुछ समय पहले उसका अरमान से विवाद हो गया था। चाचा खलील अहमद के अनुसार गुरुवार रात करीब दस बजे अनस क्लीनिक बंद करके घर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में मुगलपुरा के लाल स्कूल के पास रहने वाले नबी हसन ने अपने बेटे अरमान और साथी फैज और कुछ अन्य लोगों के सथ अनस को रोक लिया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए हाथ में पहने पंच से मारपीट कर अनस को घ...