बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी से स्वास्थ के क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उनकी दुकानों में ताले भी लग रहे हैं। लेकिन छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों को वैध -अवैध क्लीनिक को लेकर तकनीकी जानकारी की कमी की वजह से कुछ वैध चिकित्सकों को भी परेशानी हुई। आईएमए सचिव डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जब आईएमए के पहले से डीएम की जानकारी में ये बात आई तो उन्होंने 16 अप्रैल को कारगिल भवन में समीक्षा बैठक में रखी। इसमें निर्णय लिया गया कि क्वालिफाइड चिकित्सकों को छापेमारी के दौरान यदि उनके क्लिनिक या अस्पताल में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसको दूर करने या सुधार करने का समय दिया जाए। साथ ही संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाय कि एक निश्चित समय सीमा के अंदर उनको ज...