पटना, अप्रैल 20 -- आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने चिकित्सकों से कहा कि वे अपने क्लीनिक, अस्पताल एवं नर्सिंग होम में अग्नि सुरक्षा यंत्र को जरूर रखें और इससे बचने के लिए यथा संभव सावधानियां बरतें। डॉ. सिंह रविवार को आईएमए, बिहार के मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अग्नि सुरक्षा के विशेषज्ञ एवं सलाहकार ठाकुर नरेंद्र प्रताप ने बताया कि सभी अस्पतालों, होटलों एवं औद्योगिक केंद्रों में अग्निशमन यंत्र होने चाहिए। उन्हें प्रयोग करने की ट्रेनिंग वहां काम कर रहे कर्मचारियों को अवश्य दी जानी चाहिए। इस तरह की सर्तकता से आग लगने पर जान-माल की हानि को कम करने में बहुत मदद मिलती और आग पर जल्द काबू पाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत में आईएमए, बिहार के पूर्व...