दरभंगा, सितम्बर 11 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। डीएमसीएच में इलाज के लिए दूर-दूर से डेंगू से पीड़ित मरीज पहुंचने लगे हैं। क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग में त्वरित जांच के लिए रैपिड किट उपलब्ध नहीं रहने के कारण चिकित्सकों को उनका इलाज करने में परेशानी हो रही है। ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लग जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट आने तक चिकित्सकों को अपने अनुभव और क्लीनिकल एग्जामिनेशन के तहत डेंगू की पहचान करनी पड़ रही है। डेंगू के मरीज को अविलंब आइसोलेट करने की जरूरत पड़ती है। जनरल वार्ड में मरीज के रहने से अन्य लोगों के भी डेंगू की चपेट में आने की आशंका बनी रहती है। रैपिड किट उपलब्ध हो जाने से एक ओर चिकित्सकों को इलाज करने में सुविधा होगी, वहीं अविलंब रिप...