दरभंगा, जुलाई 4 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग स्थित क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग में गुरुवार को फॉल्स सीलिंग के अचानक गिर जाने से वहां अफरातफरी मच गई। दोपहर करीब एक बजे वहां के लैब में कई टेक्नीशियन काम कर रहे थे। ध ड़ाम की आवाज के साथ फॉल्स सीलिंग गिरने से वे स्तब्ध रह गए। ये तो महज संजोग था कि फॉल्स सीलिंग का भाग कमरे के बीच वाली जगह पर गिरा। किनारे का भाग गिरता तो कई टेक्नीशियन जख्मी हो सकते थे। वहीं, कंप्यूटर और उपकरणों को भी नुकसान पहुंच सकता था। फॉल्स सीलिंग गिरने की वजह से काफी देर तक विभाग में काम बंद रहा। बता दें कि न्यू सर्जिकल भवन में करीब डेढ़ महीने में फॉल्स सीलिंग के गिरने की ये तीसरी घटना है। दो बार इमरजेंसी विभाग के वेटिंग एरिया में फॉल्स सीलिंग के गिरने की घटना घट चुकी है। इधर, गुरुवार को क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग म...