अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। एएमयू के डॉ. जेड ए डेंटल कालेज के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग में तीन माह का क्लीनिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम एक अगस्त से शुरू होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. सज्जाद अब्दुल रहमान ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन बीडीएस डिग्रीधारकों के लिए है, जिन्होंने भारत की डेंटल काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थानों से आवेदन की तिथि से दो वर्षों के भीतर इंटर्नशिप पूर्ण की हो। आवेदन का निर्धारित प्रारूप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर कुल तीन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...